लखनऊ : बहुचर्चित पूर्व ब्लाक प्रमुख अजीत सिंह हत्याकांड के मामले में आरोपित प्रदेश के टॉप टेन माफिया में शामिल ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह के खिलाफ पुलिस का अभियान लगातार जारी है अभी 2 दिन पूर्व ही उसके जीयनपुर आजमगढ़ स्थित हवेली को ध्वस्त किया गया था।इसी क्रम में आज आजमगढ़ नगर के समीप बेलईसा में उसके द्वारा कथित रूप से क्रय की गई भूमि पर बने दुकान व अन्य परिसर की कुर्की की कार्रवाई की गई।
कुर्की के दौरान वहां मौजूद सभी सामानों को बाहर निकाला गया वही शटर में ताला भी बंद कर दिया गया। इस दौरान एसपी व प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। हालाकी इस दौरान यह भी विवाद खड़ा हुआ। एक व्यक्ति शिव प्रसाद राय ने बताया कि यह उसकी पुश्तैनी जमीन है। उनके ही एक पटीदार ने अपने हिस्से की जमीन किसी अन्य को बेच दी थी जब वह कब्जा नहीं ले पाया तो उसने कुंटू सिंह को बैनामा किया था लेकिन खारिज दाखिल नहीं हो सका। यह मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है इसके बाद भी पुलिस प्रशासन ने पूरे परिसर पर कार्रवाई कर अवैध कार्य किया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर वह सीएम से भी शिकायत करेंगे। एसपी ने बताया कि डीएम की तरफ से 1 दिन पूर्व ही कुर्की की कार्रवाई का आदेश किया गया था माफिया कुंटू सिंह के खिलाफ लगातार अभियान जारी रहेगा इस मामले में अपने बचाव के लिए उसको मौका दिया जाएगा अगर फिर भी आरोप सही पाया गया तो ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।