राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और पंजाब के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत काशीपुर पहुंचे। काशीपुर पहुंचने पर उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के द्वारा बीते दिनों नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश पर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री के द्वारा माफी मांगे जाने के लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद अदा करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पार्टी को उसकी फजीहत होने से बचा लिया।
काशीपुर में देर शाम मानपुर रोड स्थित पद्मावती कॉलोनी में पार्टी कार्यकर्ता के आवास पर कुछ देर के लिए रुके थे। इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने हरीश रावत का फूल माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए हरीश रावत ने कहा कि इंदिरा हृदयेश के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने माफी मांग कर एक बड़ी फजीहत से बचा लिया। साथ ही उन्होंने बंशीधर भगत के द्वारा मुख्यमंत्री के बाद गलती मानने पर कहा कि बंशीधर भगत ने अपने आपको माफी मांगने लायक छोड़ा ही नहीं तो उनसे माफी मांगे जाने की क्या अपेक्षा की जा सकती है। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत सरकार के इन 4 वर्षों में प्रदेश में विकास तो हुआ है लेकिन जनोन्मुखी विकास नहीं हुआ। राज्य में जनता के हिट के कार्य नही हुए हैं। राज्य सरकार राज्य की जनता के लिए उतनी ही अमंगलकारी साबित हुई है जितनी कि केंद्र में जनता के लिए नरेंद्र मोदी सरकार रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी विकास, बेरोजगारी, जनकल्याण मजदूरों महिलाओं, युवाओं, किसानों, दलितों पिछड़ों गरीबों मजदूरों शादी के लिए जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर चुनाव मैदान में उतरेंगे। आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि मेरा तेरा बनने का कोई दवा नहीं है वह किसी के नेतृत्व में कार्य करने को तैयार है।