सुल्तानपुर। बुधवार की सुबह कुड़वार थाने की महारजगंज में गोलियां चलना शुरू हुई भगदड़ मची, फिर पता चला कि बदमाशों में ग्राम प्रधान पति की हत्या कर दी। गोलीबारी में उनका भाई भी घायल हो गया है। लोग दोनों को लेकर अस्पताल भागे लेकिन प्रधान पति की मौत हो गयी। दूसरे भाई की हालत चिंताजनक होने के कारण लखनऊ रेफर कर दिया गया है। हालांकि, इसके पहले अस्पताल में भारी भीड़ जुटी रही। बाद में बाजार लौटे गुस्साए लोगों ने कई वाहनों में आग लगा दी।
मिली जानकारी के अनुसार शादीपुर गांव के प्रधान मुईनुद्दीन व उनके भाई नूरुद्दीन बाजार में मौजूद थे तभी आधा दर्जन युवक आ गए पुरानी बात को लेकर विवाद हुआ और अचानक फायरिंग होने लगीं। गोली लगने से मुईनुद्दीन वहीं गिर गए नूरुद्दीन भी घायल हो गए। फायरिंग की आवाज़ पर वहां भगदड़ मच गई। बदमाश असलहा लहराते चले गए। बताया जाता है कि बदमाश पड़ोसी गांव मनियारपुर के हैं। दोनो को घायल हालत में जिला अस्पताल लाया गया है।
जहां प्रधान को मृत घोषित कर दिया गया नूरुद्दीन का इलाज शुरू कियागया है। उनके तमाम समर्थक व ग्रामवासी जिला असपताल में है पुलिस भी पहुंच गई है।