भारत और चीन सीमा पर तनाव कम करने की कोशिशें जारी है लेकिन ऐसा होता नही दिखाई दे रहा है।गलवान घाटी में हुई झड़प में भारत के 20 सैनिक शहीद हुए सेना ने मंगलवार को बयान जारी करके इसकी पुष्टि की है।
सेना की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया कि,भारतीय और चीनी सैनिक गलवान क्षेत्र में अलग हो चुके है जहाँ वे पहले पंद्रह और सोलह जून 2020 की दरमियानी रात को भिड़े थे।जबकि 17 सैनिक ड्यूटी के दौरान घायल हो गए और वही गम्भीर चोट के कारण उनकी जाने चली गयी और वही इस झड़प में कुल भारत के 20 जवान ने जान गवा दी ।भारतीय सेना राष्ट की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए तत्पर है।
भारत और चीन दोनो देशों के बीच तनाव कम करने की अमेरिकी विदेशी मंत्रालय ने इच्छा जताई है और कहा कि,हम वर्तमान स्थिति के शांतिपूर्ण समाधान का समर्थन करते हैं.” प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका मौजूदा स्थिति पर “बरीकी से नजर” रख रहा है. भारत के 20 जवानों के जवान गंवाने पर उन्होंने कहा कि उनके परिवारों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.