बेज़ुबान जानवरों के लिए मसीहा बने समाज सेवी ,जानवरों के लिए मुहैया करते है खाना

0 minutes, 1 second Read
जिले से जहां पर एक तरफ लॉक डाउन में कोई भी व्यक्ति खानपान जैसी समस्याओं से न उलझे इसके लिए शासन प्रशासन के साथ ही कई सामाजिक संगठनों ने बढ़कर हिस्सा लिया।
उसी क्रम में बेजुबान जानवरो छुट्टे जानवरों व बंदरो के खान पान को लेकर प्रतिदिन सचेत दिखे एक समाज सेवक इन बेजुबान जानवरो के लिए प्रतिदिन केला व भुने चने खिलाने के बाद तब स्वयं अन्न जल ग्रहण करते हैं।

इस पुनीत कार्य के लिए कई स्थानों पर जाकर फल,ब्रेड,चने बंदरो व गौवंशो को खिलाते हैं।
दीवानी कचहरी चौराहे के दुर्गा  मंदिर के  पुजारी बाबा राम स्वरूप दास ने बताया की कोरोना वायरस लॉकडाउन मैं एक समाजसेवी शुक्ला सुबह प्रतिदिन  बेजुबान जानवरो की सेवा के लिए ये आते हैं।

प्रतिदिन आने की वजह से इन बेजुबान जानवरो को इनके आने का इंतजार भी सुबह रहता है।

  रिपोर्ट : राम नरायन जायसवाल

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *