महराजगंज जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में अभी तक 18 हॉटस्पॉट क्षेत्र हैं इन हॉटस्पॉट क्षेत्रों में जनसामान्य को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना ना करना पड़े । उन्होंने कहा कि तहसील सदर में 8, तहसील फरेंदा में 5, तहसील नौतनवा में 2 तथा तहसील निचलौल में 3 स्थलों पर हॉटस्पॉट एरिया घोषित हुए हैं। संबंधित उप जिलाधिकारी तहसीलदार तथा अधिशासी अधिकारी नगर निकाय एवं जिला पंचायत राज अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इन हॉटस्पॉट एरिया में प्रतिदिन सैनिटाइजेशन, साफ सफाई के कार्य किए जाएं ।
इन हॉटस्पॉट एरिया के निवासियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा ना हो, के संबंध में सब्जी, दूध प्रोविजन स्टोर के माध्यम से होम डिलीवरी की सुविधा सुनिश्चित कराई जाए। इनका पूर्ण विवरण भी उपलब्ध कराया जाए और यह भी सुनिश्चित किया जाए कि इन हॉटस्पॉट एरिया में जिनके पास राशन कार्ड हैं, उन्हें राशन का वितरण कराया जाए तथा जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनके लिए तत्काल राशन कार्ड की व्यवस्था की जाए। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा।
रिपोर्ट ; प्रवीण कुमार मिश्र