प्रदेश में धार्मिक स्थलों के खोलने के लिये सरकार ने गाइड लाइन जारी कर दी है। गाइड लाइन के मुताबिक आज से पूरे प्रदेश के प्रमुख पूजा स्थल श्रद्धालुओं के लिये खोले जा रहे है। श्रद्धालु एक साथ अधिक से अधिक पाँच की संख्या में ही पूजा स्थलों में प्रवेश कर सकेंगे । सोसल दूरी का पालन हर हाल में भक्तों को करना ही पड़ेगा । मास्क लगाना औऱ सेनेटाइज करना जरूरी होगा।
जनपद के पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने इस संबंध में सभी धर्मो के पूजास्थलों के प्रबंधकों, पुजारियों और इमामों के साथ बैठक कर नई नीति का अनुपालन कराने के लिये निर्देश दिये।
सीओ सिटी सुरेंद्र सिंह ने कहा कि कोई भी यदि शासन की नई नीति का उल्लंघन करेगा तो उसके खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी