कोरोना वायरस की महामारी के बीच जहां कुछ डॉक्टर को कोरोना वारियर्स के रूप में मान सम्मान मिला है। वही कुछ डॉक्टर अपने पेशे को नाजायज तरीके से पैसा कमाने का साधन बना लेते हैं। ऐसा ही नजारा जनपद उन्नाव में जांच केंद्र में देखने को मिला।
जहां सैनिटाइजेशन के नाम पर लोगों से 50,से ₹100 की वसूली लगातार की जा रही है ।जिला प्रशासन को इस वसूली की भनक भी नहीं है ।जिसका फायदा उठाते हुए जिला अस्पताल से सटे हुए आरसी बाजपेई जांच केंद्र में बीते कई दिनों से सेनेटाइजेशन के नाम पर वसूली का काम चल रहा है। संकट की इस घड़ी में गरीब आदमी से पैसा चूसने वाले यह दिमक समाज के लिए काला धब्बा है। वसूली की बात जब प्रशासन को बताई गई तो जिले के आला अधिकारी कार्यवाही करने की बात कह रहे हैं लेकिन जिन गरीबों से वसूली की गई उनकी भरपाई कौन करेगा यह कोई भी बता नहीं पा रहा है फिलहाल वसूली जारी है देखना होगा जिला प्रशासन कब कार्रवाई करेगा या हर बार की तरह बयान देकर जांच की बात कहकर मामले को रफा-दफा कर देगा।
रिपोर्ट:वसीम अहमद