देश के जाने माने उद्योगपति राजीव बजाज ने राहुल गांधी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राहुल गांधी से बात की उन्होंने कहा देश में कोरोना बुरी तरीके से फैल चुका है वहीं कोरोनावायरस की वजह से लोग लॉक डॉन लगा और तरीका सही ना होने की वजह से अर्थव्यवस्था काफी नीचे गिर चुकी है जिसे सुधारना होगा.
इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा इस देश में कुछ ऐसे लोग हैं जो बोलना चाहते हैं संवेदनशील और सहिष्णु बनना होगा देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए लोगों की बातों को सुनना जरूरी है हमने पश्चिम खासकर सुदूर पश्चिम की तरफ देखा और पूर्व की तरफ नहीं देखा. उन्होंने कहा, ‘‘हमने कठिन लॉकडाउन लागू करने का प्रयास किया जिसमें खामियां थीं, इसलिए मुझे लगता है कि हमें आखिर में दोनों तरफ से नुकसान हुआ.
इस तरह के लॉकडाउन के बाद वायरस मौजूद रहेगा. आप इस वायरस की समस्या से नहीं निपट पाए. लेकिन इसके साथ अर्थव्यवस्था तबाह हो गई.