पशुचिकित्साधिकारी सोंधी ने कुत्ते में मिर्गी का किया सफल इलाज,कुत्ता पालने वालों के लिए राहत की ख़बर

0 minutes, 1 second Read
 कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं हो सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों

 ये पंक्तियां क्षेत्र के बेजुबानों के मसीहा पशु चिकित्साधिकारी सोंधी के ऊपर सटीक बैठती है। पशु अस्पताल सोंधी में तैनात पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 विपिन कुमार ने अपने जज्बे 
कर्तव्यपरायणता के बलबूते ।

बेजुबान कुत्ते में मिर्गी का सफल इलाज करके नया जीवन दिया। जो कुत्ते पालने वालों के लिए बेइंतहा राहत भरी खबर है।
कस्बा स्थित निवासी धर्मचंद्र गुप्ता का पालतू वफादार लेब्राडोर कई दिनों से बीमार चल रहा था। जिसमें उसकी शरीर बार-बार अकड़, जीभ किटकिटाना लगती थी। पशुअस्पताल में तैनात डॉ0 विपिन कुमार से सम्पर्क कर सलाह लिया। पशुचिकित्साधिकारी से सम्पर्क करने पर उन्होेंने इलाज किया। जिससे इलाज पूरी तरफ से सफल हुआ। उन्होंने ने बताया की कुत्ते में मिर्गी की शिकायत थी। जिसका इलाज किया। अब पूरी तरह से ठीक है। जिससे कुत्ते पालने वाले राहत भरी खबर है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

 रिपोर्ट: अली मेहदी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *