बंगाल में भयानक तूफान आने के बाद अब मुंबई की बारी है मुंबई में भी भयंकर आंधी तूफान की आशंका जताई गयी तूफान के बाद अरब सागर से उठने वाला निसर्ग तूफान तबाही मचाएगा ।अम्फान ने बंगाल में लोगो को काफी परेशान किया वही एनडीआरएफ के महानिदेशक ने कहा निसर्ग तूफान 90 से 100 किलोमीटर की रफ्तार से आ सकता है।
फिलहाल इस बात की राहत है कि यह तूफान तूफान कम तबाही मचाएगा क्योंकि इसकी रफ़्तार अम्फान से कम है मौसम विभाग लगातार इसपे पर नजर लगाए हैं मौसम विभाग ने बताया कि 3 जून तक यह चक्रवात में बदल जाएगा गुजरात महाराष्ट्र में तबाही सबसे ज़्यादा आएगी वही रायगढ़ में तूफ़ान का ज्यादा देखने को मिलेगा तूफान से बचाव के लिए एनडीआरएफ़ की टीमें तैनात कर दी गई है दी गई है मुम्बई थाने में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया पालघर में एनडीआरएफ के दो टीमें तैनात हैं।
साथ ही ज़िला प्रशासन की तरफ से कच्चे मकानों में रहने वालों को स्कूल या फिर सुरक्षित जगह भेजा जा रहा है
हालांकि इस तूफान का असर उत्तर प्रदेश,दिल्ली हरियाणा पंजाब ,बिहार ,झारखंड पर नही पड़ेगा