पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की। बताया गया कि जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी जौनपुर जिले के चंदवक थाना क्षेत्र के जितेन्द्र प्रताप के साथ दो वर्ष पहले हुई थी। शादी में दहेज के रूप में जेसीबी न मिलने से पति जितेन्द्र नाराज था। इस कारण वह अपनी पत्नी को आए दिन मारता-पीटता था, पति की प्रताड़ना से तंग विवाहिता अपने मायके चली आई। इसके बाद पति सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी के नाम से फेसबुक आईडी बनाकर उसका अश्लील वीडियो और फोटो पोस्ट करने का आरोप लगा। हद तो तब हो गई जब उसने अपनी पत्नी का नंबर अपने दोस्तो में बांटकर उससे अश्लील बातें करवाने लगा। इससे परेशान विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले के अलावा जिले में फेसबुक पर फर्जी आईडी से महिलाओं के अश्लील फोटो दर्ज करने की एक और शिकायत मिली है। मामला है जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र का जहां एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि उनकी बेटी के अश्लील फोटो फेसबुक पर शेयर किए जा रहे है। इसके बाद पुलिस ने साइबर टीम की मदद से आरोपी की खोज कर गिरफ्तार कर लिया। दोनों मामलों को लेकर आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसी शिकायतों को तत्काल संज्ञान में लिया गया। पुलिस ने फेक आईडी से अश्लील फोटो और वीडियों पोस्ट करने वालों को गिरफ्तार किया गया है, पुलिस लगातार सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग कर रही है।