ग्रामवासियों व समाजसेवियों ने लॉक डाउन 5 की सम्भाली कमान, लोगों को किया जागरूक

0 minutes, 1 second Read
कोरोना वायरस महामारी बीमारी संक्रमण रोग लॉक डाउन पार्ट 5 लागू हो रहा है। ऐसे में सामाजिक दूरी बनाये रखने के साथ मास्क का वितरण गांव में कराया गया संक्रमित मरीजो की संख्या के बीच जहां एक तरफ शासन प्रशासन द्वारा लॉक डाउन फाइव में काफी सहूलियत दी है।

वहीं इसी बीच ग्रामवासियों व समाजसेवियों ने इसकी कमान खुद संभाल ली है।जनपद गोंडा का पहला कोरोना संक्रमित मरीज जिस विकास खंड में पाया गया था उसमें और भी कोरोना पोजटिव मिल चुके हैं।जिसको देखते हुए समाजसेवी अजय शुक्ला ग्राम पंचायत फरेंदा शुक्ल के विभिन्न मजरों में सेनेटराइज का कार्य कराया।
इसके साथ ही उन्होनो काफी संख्या में बूढ़े बच्चों महिलाओं युवाओ को मास्क वितरण कर लोगों को जागरूक किया।

उंन्होने बताया कि अब अपनी सुरक्षा करना खुद अपने हाथों में हैं।लिए सबको जागरूक होना पड़ेगा।बिना मास्क लगाए घर से बाहर कदम न निकाले।सेनेटाइजर का अक्सर इस्तेमाल करें जिससे संक्रमण का खतरा न होने पाये।

रिपोर्ट ; राम नरायन जायसवाल 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *