कोरोना काल में ही कि देश में एक दूसरा और भयानक बवाल मचा हुआ है. चीन के साथ सीमा पर तनाव लगातार बरकरार है इसके साथ ही देश के मुखिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं. वही विपक्ष से राहुल गांधी काफी एक्टिव दिखाई दे रहे हैं. राहुल गांधी ने सीमा के तनाव को लेकर प्रधानमंत्री को घेरते हुए कहा कि सरकार अपनी चुप्पी तोड़ने चाहिए चीन के साथ सीमा पर स्थिति को लेकर संकट के समय में अफवाह जोर पकड़ रही हैं. अनिश्चितता बरकरार है भारत सरकार को स्थिति साफ करना चाहिए। भारत और चीन में लगभग 250 सैनिकों के बीच लाठी-डंडों से झड़प हुई,पथराव भी हुआ.
इस झड़प में दोनों देशों के कई सैनिक घायल भी हुए। इसी तरह एक घटना में 9 मई को सेक्टर में नाथूला दर्रा के पास दोनों देशों के लगभग 150 सैनिकों में झड़प हुई थी प्रधानमंत्री की चुप्पी अशुभ संकेत है.
वही भारत और चीन के बीच सीमा विवाद पर मध्यस्थता करने की पेशकश अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने
की उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी दोनों देशों के बीच टकराव को लेकर अच्छे मूड में नहीं है.