खरीद केंद्रों को डीएम ने दिया निर्देश,उचित दाम पर दिया जाए अनाज

0 minutes, 4 seconds Read
जिलाधिकारी  डॉक्टर उज्जवल कुमार ने बताया कि रबी खरीद वर्ष 2020-21 के अंतर्गत महराजगंज जिले का गेहूं क्रय लक्ष्य 128500 mt शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष विभिन्न गेहूं क्रय एजेंसियों द्वारा अद्यतन  8184 किसानों से जनपद में क्रियाशील 196 गेहूं क्रय केंद्रों के माध्यम से 22 मई तक 45237 mt गेहूं की खरीद की जा चुकी हैं।

 सभी खरीद केंद्रों को निर्देशित किया गया है कि ₹1925/ कुंतल से कम मूल्य देने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी l प्रत्येक केंद्र पर सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि की व्यवस्था के साथ ही सामाजिक दूरी  का अनुपालन  किए जाने  के  निर्देश दिए गए हैं l  इसके साथ ही नोडल अधिकारियों को भी गेहूं क्रय केंद्रों की लगातार निगरानी किए जाने तथा आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने के  निर्देश दिए गए हैं।

महराजगंज : प्रवीण कुमार मिश्र

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *