गोंडा जनपद के थाना देहात कोतवाली का मामला है।
यहां सोनबरसा पोखरा के संत छोटे बाबा पर बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी ।पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भागने में सफल रहे।घटना की शिकायत नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई है साथ ही मेडिकल परीक्षण के लिए संत छोटे बाबा को जिला अस्पताल भेजा गया।
संत छोटे बाबा का कहना है कि बीते दिनों आश्रम के बगल नदी में कुछ लोग मंछली मार रहे थे।संत छोटे बाबा ने लोगो को मना किया जिसपर उक्त लोगो ने उग्रता दिखाई।जिसपर पुलिस को फोन किया।पुलिस युवको को वाहन समेत पुलिस चौकी पर ले आयी थी जिससे खफा होकर मंछली पकड़ने वाले लोगों ने संत छोटे बाबा को धमकी भी दी थी।
यहां सोनबरसा पोखरा के संत छोटे बाबा पर बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा हमला किया गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी ।पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर भागने में सफल रहे।घटना की शिकायत नगर कोतवाली में दर्ज कराई गई है साथ ही मेडिकल परीक्षण के लिए संत छोटे बाबा को जिला अस्पताल भेजा गया।
संत छोटे बाबा का कहना है कि बीते दिनों आश्रम के बगल नदी में कुछ लोग मंछली मार रहे थे।संत छोटे बाबा ने लोगो को मना किया जिसपर उक्त लोगो ने उग्रता दिखाई।जिसपर पुलिस को फोन किया।पुलिस युवको को वाहन समेत पुलिस चौकी पर ले आयी थी जिससे खफा होकर मंछली पकड़ने वाले लोगों ने संत छोटे बाबा को धमकी भी दी थी।
वहीं रात्रि में हमला होने की वजह से हमलावरो की शिनाख्त नही हो सकी है।
घटना की सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक व एसडीएम ने आश्रम पहुंचकर संत छोटे बाबा से हमलावरो की पहचान करने में जुटे हैं। मीडिया से बात करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे घटना की जानकारी ली और छोटे बाबा से बात की गई दो मोटरसाइकिल से 4 लोग आए थे हमलावर पुजारी के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है
रिपोर्ट- राम नरायन जायसवाल