अखिल भारतीय प्रधान संगठन की जिलाधिकारी जौनपुर से वार्ता हुई सफ़ल

0 minutes, 0 seconds Read
जौनपुर  ,अखिल भारतीय प्रधान संगठन की अपील पर जनपद के सभी प्रधानों ने मनरेगा कार्य से बहिष्कार कर दिया था।जिसके चलते जिलाधिकारी दिनेश सिंह ने भाजपा जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र सिंह की अगुवाई में संगठन के पदाधिकारियों से वार्ता करने के लिए मंगलवार को जिला मुख्यालय बुलाया।वार्ता में पहुँचे संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय व जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने जिलाधिकारी को पुनः ज्ञापन देकर मनरेगा कार्य में आने वाली समस्या व चुनावी रंजिश की वजह से विरोधियों के षड्यंत्र से अवगत कराया।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि पंचायती राज अधिनियम के तहत शिकायतकर्ता से शपथपत्र लेकर शिकायत दर्ज की जाएगी।यदि शिकायत झूठी पाई गई तो शिकायतकर्ता पर एफआइआर दर्ज करते हुए उचित कार्यवाही की जाएगी।संगठन ने जिलाधिकारी से मांग की प्रधानों को तहशील व थानों पर उचित सम्मान देने के लिए एडवायजरी जारी करने की मांग की।उक्त मांगो पर जिलाधिकारी ने सहमति प्रदान की।इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय ने कहा कि वर्तमान संकट में सभी प्रधान पूरी तन्मयता के साथ अपना उत्तरदायित्व निभा रहे हैं।वहीं जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने कहा कि प्रधान अपने घर के पैसे से मनरेगा की मजदूरी देते हैं।क्योंकि मनरेगा मजदूरों को तुरंत पैसे की आवश्यकता रहती है।शासन द्वारा जब पैसा आता है तो वही पैसा प्रधान ले लेते हैं।इस पर झूठी शिकायत बर्दास्त नहीं कि जाएगी।उन्होंने कहा कि प्रधान चुना हुआ प्रतिनिधि है उनके साथ अपमानजनक व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा।संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीकृष्ण पांडेय व जिलाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने सभी प्रधानों से कल से मनरेगा कार्य कराए जाने का आश्वासन जिलाधिकारी जौनपुर को दिया है।इस अवसर पर जिला बच्चन सिंह जिला उपाध्यक्ष,दिलीप पांडेय जिला उपाध्यक्ष,नन्हकू यादव जिला पंचायत सदस्य,विनय सिंह उपाध्यक्ष,संतोष सिंह जिला मंत्री व राजेश पांडेय सहित दर्जनों प्रधान मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अली मेहदी

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *