दरअसल पिछले दो 3 दिनो से रायबरेली में मौजूद कमिश्नर मुकेश मेश्राम ने लगातर प्रसासन टीम के साथ जिले के हॉट स्पॉट एरिया का निरक्षण कर रहे है वही लॉक डाउन के दौरान सभी लोगो को रोज मर्रा का सामान उपलब्ध हो रहा है या नही इसकी विशेष कर जांच की जा रही है जिसको देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में सप्लाई कम होने से शहरों से भेजने का काम किया जा रहा है वही सभी लोगो के खाने पीने की समान उपलब्ध हो रहा है या नही इसकी जांच करने के लिए आज कमिश्नर मुकेश मेश्राम व आई जी एस के भगत नवीन गल्ला मंडी पहुँचकर गोदामो की जांच की वही मंडी में गंदगी देख आग बबूला हो गए वही मंडी सचिव को जमकर फटकार भी लगाई। वही ये भी बताया कि कोटेदारों के खिलाफ लगातार शिकायते मिल रही है कि वो गोदामो से गल्ला नही उठा रहे है जिससे लोगो को राशन नही मिल पा रहा है ऐसे 6 कोटेदारों के खिलाफ शिकायत मिली जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए है अगर ये दोषी पाए जाते है तो इनका कोटा निरस्त कर इनके विरोध सख्त कारवाही की जाएगी।
रिपोर्ट-अमर प्रताप सिंह