अप्रैल 2020 खुटहन बाजार में सोशल डिस्टेंस की उड़ाई जा रही है धज्जियां प्रशासन लाख कोशिश कर ले प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनता से अपील की है जिसके पास मस्क नही वहा गमछा, रुमाल,से मुंह को धडके पुलिस बार बार अपील कर रही है बिना कारण घर से बाहर न निकले। वही खुटहन मंडी में एक नजर इस तस्वीर में आप देख सकते हैं सब्जी विक्रेता व खरीददारी करने लोगों ने दूरी की बात खैर छोड़िए मुंह में बिना मस्क लगाए ही बाजार खुलेआम सब्जी बेच रहें व घूम रहे हैं। जिसके पास मास्क है वह भी नहीं लगा रहा है मुंह खुलकर सब्जियां बेच रहे हैं।
जहाँ प्रशासन तरह-तरह के तरीकों से जनता को जागरूक कर रही है। अपने घरों में रहिए सुरक्षित रहें। लेकिन जनता उनकी किए गए कार्यो पर पानी फेरती नजर आ रही है। जहां महामारी से बचने के लिए पूरे देश में लाक डाउन चल रहा है जिला अधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लोग लोगों के घर पर ठेले से सब्जियां पहुंचाई जा रही हैं घर से बाहर न निकले। खुटहन मण्डी का हाल देखने से पता चलता है कि जनता जरा सी कमी नहीं छोड़ रही है। प्रशासन लाख कोशिश करने के बाद भी लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है