ऑनलाइन छात्रों से बात करते हुए कहा कि इस वैश्विक महामारी से पूरी दुनिया परेशान है लोग घरों में बंद हैं, लेकिन हमें इन चीजों को नजर अंदाज करते हुए इस दौर में भी नये अवसरों को तलाशने की जरूरत है और मेरा मानना है कि लोग अब यह सोचने के लिए मजबूर हो गए हैं कि किस तरह से गांव को विकसित किया जाए और सरकार को इस बात पर बल देना होगा कि ग्रामीण इलाकों के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया जाए। इस एक छोटे से माइक्रो वायरस ने सारी विज्ञान और तकनीक को भी प्रभावित किया है इसके बारे में भी हमें सोचना होगा। छात्रों से ऑनलाइन बातचीत करते हुए जिलाधिकारी ने इस बात पर बल दिया कि इस विकट समय में हम लोग घबराने के बजाय इस समय का सदुपयोग करें। बहुत बार ऐसे अवसर आए हैं जब यह समझा गया है कि संपूर्ण सिविलाइजेशन नष्ट हो जाएगा लेकिन इसके बाद भी बीच का एक रास्ता निकला और नई दिशा में लोगों ने काम किया हमें इसी बीच के रास्ते को तलाशते हुए नई दिशा में काम करना है।
आज़मगढ़ ज़िलाधिकारी ने छात्रों से कोरोना वायरस पर ऑनलाइन की चर्चा
लॉकडाउन के चलते जनपद आजमगढ़ के जिलाधिकारी ने अनूठी पहल की। ऑनलाइन शिक्षा के जरिए छात्रों से रूबरू होते हुए आजमगढ़ के जिलाधिकारी एनपी सिंह ने छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा के महत्व के साथ साथ कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के इस दौर में छात्रों को घबराने के बजाय इस महामारी में लोगो को नये अवसर तलाश करने का सुझाव दिया है