लॉकडाउन के दौरान 20 अप्रैल को भारत सरकार द्वारा कुछ रियायत दिये जाने की बातों के चलते आज आजमगढ़ में शहर के मुख्य जगह पर काफी भीड़-भाड़ देखी गई। लोग घरों से बाहर निकल गए। उनका मानना यह रहा कि भारत सरकार ने आज से कुछ रियायत दी है, लेकिन इस बात को वह लोग नहीं समझ सके कि आजमगढ़ शहर व मुबारकपुर क्षेत्र को इन रियायतो से वंचित रखा गया है क्योंकि मुबारकपुर क्षेत्र में कोरोना के सात मरीज पहले से ही पाये जा चुके हैं। एका-एक दुकानों के खुलने और भीड़भाड़ के चलते जिला प्रशासन सकते में आ गया।
आनन-फानन में पुलिस ने भीड़ पर नियंत्रण किया और दुकानों को बंद कराया इस मामले में जिलाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात को स्पष्ट करना पड़ा कि यह छूट किन-किन इलाकों में कीस सीमा तक प्रभावी रहेगी।