आलमगढ़ विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही , 50 बीघा जलकर राख,

0 minutes, 0 seconds Read
आजमगढ़ एक तरफ़ जहाँ कोरोना के चलते लॉक डाउन से लोगों के लिए रोज़गार व परिवार का खर्च चलाने की भारी समस्या आ पड़ी है वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग के जर्जर तार से शॉर्ट सर्किट से किसानों की तैयार फसल जल कर खाक हो रही है। ऐसी ही एक बड़ी घटना में आज़ आजमगढ़ के जहानागंज थाना के तुलसीपुर में करीब 50 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी व तेज़ हवा से धू धू कर जलने लगी। फसल को जलते देख अफरातफरी मच गयी और लोग आग बुझाने को दौड़ पड़े। लेकिन आग का विकराल रूप देख सभी दहल गए।

सूचना के काफी देर बाद पहुँची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से काफ़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक भारी नुकसान हो चुका था। करीब 25 किसानों की फसल ख़ाक हो गयी। राहत की बात रही कि आग बुझाने में कोई जनहानि नहीं हुई।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *