चीन से निकल कर कोरोना वायरस ने जिस तरह से पूरी दुनिया पर काबू किया है इससे पूरी दुनिया दहल गई है कोरोना एक साइलेंट किलर की तरह पूरी दुनिया मे तबाही मचाये हुए है.
हर रोज़ कोरोना पीड़ित की संख्या लगातार बढ़ रही है भारत मे बहुत तेज़ी से कोरोना के मरीज़ पिछले दो दिनों में बढ़े है.
हालांकि इस वायरस ने मार्किट में भी तबाही मचाई है एक तरह गरीब जनता लॉक डाउन का दर्द झेल रही है
भूखमरी की कगार पर मज़दूर वर्ग के लोग आ गये है.
हर रोज़ कोरोना पीड़ित की संख्या लगातार बढ़ रही है भारत मे बहुत तेज़ी से कोरोना के मरीज़ पिछले दो दिनों में बढ़े है.
हालांकि इस वायरस ने मार्किट में भी तबाही मचाई है एक तरह गरीब जनता लॉक डाउन का दर्द झेल रही है
भूखमरी की कगार पर मज़दूर वर्ग के लोग आ गये है.
दूसरी तरफ सरकार वादा करने के बावजूद उनकी मदद करने में नाकाम है. ताज़ा मामला अशरफपुर सिकन्दरपुर अम्बेडकरनगर से आया है जहां कुछ मज़दूर लोग को पकड़ कर बंधक बना दिया है साथ ही इन मजबूर लोगों के खाने पीने की भी कोई व्यवस्था नहीं की गयी है जिससे लोग को काफ़ी कठिनाईओं का सामना करना पड़ा.