सैकड़ों गरीब परिवारों का सहारा बने हैं अमेठी के ये दो युवक, बोले – हम चाहते हैं कोई भूखा ना सोए

0 minutes, 1 second Read

कुमैल रिज़वी, अमेठी : वैश्विक महामारी कोरोना के चलते पूरे देश को लाॅकडाउन हुए आज पांचवा दिन है. ऐसे में जैसे-जैसे यह दिन बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे आम जनमानस को कठिनाइयों तथा विपरीत परिस्थितियों का लगातार सामना करना पड़ रहा है. इन्हीं समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए अमेठी जिला प्रशासन के द्वारा तरह-तरह की पहल की जा रही है. तमाम समाजसेवी संस्थाएं, राजनीतिक पार्टियां, व्यापार मंडल व आम नागरिक भी ज़रूरतमंदों की मदद में पीछे नहीं है. यह लोग अपने-अपने तरीके से खुद के द्वारा चिन्हित किए गए लोगों के पास पहुंचकर उनको ज़रूरत के सामान मुहैया करा रहे हैं. इसी क्रम में विकासखंड मुसाफिरखाना के भनौली गाँव में मूसा रज़ा व हसनैन हैदर की अगुवाई में प्रतिदिन आसपास के ज़रूरतमंद लोगों को राशन, सब्जी, तेल, नमक आदि चीज़ें वितरित की जा रही है.

बता दें कि पिछले तीन दिनों से लगातार मूसा रज़ा व हसनैन हैदर करीब 100 से 150 परिवारों का सहारा बने हुए हैं. रोज़मर्रा के इन सामानों में आटा, चने की दाल, अरहर की दाल, चावल, आलू, मिर्च, प्याज, नमक आदि शामिल है जो ये लोगों को बांट रहे हैं. संकट के इस दौर में अपनी ज़रूरत के सामान पाकर लोगों के चेहरे खिल उठ रहे हैं और इनको दुआएं दे रहे हैं. दोनों युवकों ने बताया कि हमारा देश इस वक़्त संकट के दौर से गुजर रहा है. गाँव में ज़्यादातर लोग ऐसे हैं जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पेट पालते हैं. लॉकडाउन के चलते ना ही इनके पास कोई काम है और ना ही कमाने का कोई साधन. ऐसे में हमें इन लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है. हम चाहते हैं कि हमारे आसपास कोई भी भूखा ना सोए. इतना ही नहीं, ये लोगों से प्रधानमंत्री द्वारा किए गए लॉकडाउन का पालन करने की भी अपील कर रहे हैं और लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. इन युवकों के इस कार्य की चारों ओर सराहना हो रही है.

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *