रायबरेली के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में 18 मार्च को ज्वैलर्स से हुई लाखो की लूट का आज सर्विलांस टीम व थाने की पुलिस ने खुलासा करते हुए लूटे गए माल के साथ ही घटना को अंजाम देने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।गिरफ्तार आरोपियों के पास से तीन बाइके, एक अवैध तमंचा के साथ ही नगदी व लूटे गए आभूषण बरामद कर लिए।
बताते चले कि हरचंदपुर थाना क्षेत्र के अचलेश्वर में अश्वनी की सोने चांदी के आभूषण की दुकान है।बीते18 मार्च को वो दुकान बंद कर जब घर आ रहे थे तो रास्ते मे एक बाइक पर सवार तीन लोगों ने हथियारों के दम पर उससे आभूषण का बैग लूट लिया और फरार हो गए।पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी।मामला लूट का था तो पुलिस ने सर्विलांस की टीम के साथ मिलकर जांच शुरू की और आज उसके हाथ सफलता लग गई।घटना को अंजाम देने वाले रंजीत,शुभम,मनोज,अरविंद,अनुज,अजहरुद्दीन व सिराज को गिरफ्तार कर लिया।इनके पास से दो बाइके, एक अवैध तमंचा व 7 हजार की नगदी के साथ ही लूटे गए सोने चांदी के लाखों की कीमत के आभूषण बरामद कर लिये।पकड़े गए सभी आरोपी रायबरेली के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले है और इनपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज है।