लखनऊ: शिया सेंट्रल वक़्फ़ बोर्ड चेयरमैन वसीम रिज़वी की तबियत बिगड़ गई है. रिज़वी को सांस लेने में तकलीफ के बाद चरक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वसीम रिज़वी का कोरोना टेस्ट भी कराया गया है. फिलहाल वे कोरोना संदिग्ध हैं या नहीं ये तय नहीं है. रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ पचा चल पाएगा. बता दें कि वसीम रिजवी कुछ दिन पहले ही विदेय़ यात्रा से लौटे हैं.
वहीं उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक 33 वर्षीय निवासी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इस व्यक्ति का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं है. इसका साफ मतलब है कि यह केस किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आन से हुआ है. इस बात की जानकारी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के डॉ सुधीर सिंह ने दी है.
योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी के एलान के बाद कहा है कि जरूरी सामान के लिए भी घर से न निकले. सरकार जरूरी सामान घर घर पहुंचायेगी. केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन के मुताबिक 15 अप्रेल तक लॉक डाउन के दौरान सभी आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को खोलने की छूट दी गई है.