कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमत्री ने न्यूज़ चैनल के सम्पादकों से बात की और पीएम मोदी ने इस मीटिंग में कहा की चैनल ज़्यादा से ज़्यादा #StayHome जनता तक पहुंचने का काम करे, साथ ही डिजिटल पेमेंट और इम्युनिटी को प्रमोट करने की बात कही है.
देश में कोरोना का क़हर बुरी तरह फ़ैल चुका है,कोरोना ने देश की जनता का मुंह पैक कर दिया है.
यहां तक की लोग न चाहते हुए घरों में क़ैद हो चुके है वही देश की इस संकट घडी से निकले की बात लोग साथ में मिलकर कर रहे है ,साथ ही देश के पीएम भी इस बार काफी जागरूक है और वीडियो कॉन्फरेंसिंग क ज़रिये बार बार लोगों को हिदायत दी जा रही है .
इसके साथ ही देश की जनता से ये सभी की अपील है घर पर रहे ज़्यादा बाहर न निकले साफ सफाई का ध्यान दे जिससे वो तो खुद सुरक्षित रखेंगे ही साथ ही देश की जनता को सुरक्षित रखने में अपना योगदान दे सकेंगे