119 पेटी अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त हुआ गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read
रायबरेली में अवैध शराब का जखीरा मिलने का सिलसिला रुकने का नाम नही ले रहा है। मिल एरिया पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में खड़े एक ट्रक की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की 119 पेटियां बरामद हुई।जिसकी कीमत लाखो में बताई जा रही है।पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके दो साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

जिले में काफी लंबे समय से अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है और पुलिस भी इनपर शिकंजा कसती रहती है और कई बार लाखो की अवैध शराब के साथ कारोबारी भी गिरफ्तार किए गए लेकिन इसके बाद भी ये धंधा अभी भी जोरो पर चल रहा है।कल रात गश्त पर निकले मिल एरिया इंचार्ज को सूचना मिली कि छजलापुर के पास एक पिकअप गाड़ी संदिग्ध परिस्थितियों में खड़ी है पुलिस के नजदीक जाते ही गाड़ी पर सवार दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गए लेकिन पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा उसका नाम तेजबहादुर सिंह निकला।पिकअप की तलाशी में पुलिस को 119 पेटियां अवैध शराब की मिली जोकि अमावा बिकने के लिए ले जाई जा रही थी।पकड़े गए आरोपी ने बताया कि फरार आरोपी राजू व नान्हू है जोकि शराब के कारोबारी है।फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।सीओ सदर गोपीनाथ सोनी ने बताया कि 119 पेटी अवैध  शराब बरामद की गई है जिसकी कीमत चार लाख बताई जा रही है।एक आरोपी गिरफ्तार किया गया है दो फरार है जिनकी तलाश की जा रही है।

रिपोर्ट-अमर प्रताप सिंह

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *