सराहनीय कार्य थाना खण्डासा जनपद अयोध्या
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद अयोध्या द्वारा अपराध व अपराधियो एंव पशुतस्करो के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान मे पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन के क्रम मे व क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर के पर्वेक्षण मे थानाध्यक्ष खण्डासा सुनील कुमार सिंह मे पुलिस टीम गठित कर उ0नि0 ब्रम्हदत्त पाण्डेय, उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार, उ0नि0 प्रेमशंकर पाण्डेय, उ0नि0 शंकर लाल मय पुलिस फोर्स के तलाश वांछित अभियुक्त एंव पशु तस्करो की तलाश मे क्षेत्र मे भ्रमण शील थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली की एक पशु तस्करो की टीम थाना स्थानीय के ग्राम अमावासूफी स्थित बाग मे एक ट्रक, एक बोलेरो, एक मो0सा0 से आकर छुट्टा घूम रहे गो वंशी साड़ व बछड़ो को निर्दयता पूर्वक बांध कर ट्रक पर लाद कर वध हेतु बेचने ले जाने वाले है ।
इस सूचना पर उ0नि0 ब्रम्हदत्त पाण्डेय मय पुलिस फोर्स उपरोक्त के मौके पर पहुचँकर देखा कि कुछ लोग गोवंशी बछड़ो व साड़ को बांधकर खड़े ट्रक पर लाद रहे है तभी पुलिस फोर्स की आहट मिलने पर पशु तस्कर द्वारा पुलिस वालो को गाली गुप्ता जान से मारने की धमकी देते हुए जान से मारने की नीयत से फायर फायर किया जिसमे पुलिस वाले बाल बाल बच गये तभी पुलिस फोर्स द्वारा हिकमतअमली से वहाँ पर मौजूद पशु तस्करो को दिनांक 17.03.2020 को समय 23.30 बजे अमावासूफी स्थित बाग से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये अभियुक्तो के पास से एक अदद ट्रक, एक अदद बोलेरो, एक अदद मोटर साइकिल, 02 अदद देशी तमंचा, 02 दद जिन्दा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस एंव 20 अदद गोवंशी साड़ व बछड़ा व 5600 रू0 बरामद कर अभियुक्तगणो को जेल भेजा गया।
की