यूपी बोर्ड की परीक्षा सम्पन्न होेने के बाद अब कांपियों का मूल्यांकन किया जा रहा है। यहां भी कोरोना वायरस का साया देखने को मिला। मूल्यांकन केन्द्रों पर अधिकांश शिक्षक मास्क पहन कर कापियों का मूल्यांकन कर रहे है। नगर के डीएवी इंटर कालेज में बने मूल्यांकन केन्द्र पर कापियों के मूल्यांकन कर रहे शिक्षक मास्क लगाकर पहुंच रहे है। शिक्षको का कहना है कि कांपियों के मूल्यांकन की जिम्मेदारी मिली है। उसे पूरा करना है। इसके लिए वे कार्य को कर बच बचाकर कर रहे है।
सरकार ने सभी स्कूल कॉलेज दो अप्रैल तक बंद करने व धरना प्रदर्शन पर रोक लगा दी है ऐसे में मूल्यांकन केंद्र पर एक एक मूल्यांकन केंद्र पर लगभग हजारों की संख्या में शिक्षक है क्या वहां करोना का प्रभाव नहीं है क्या शिक्षकों की जान इतनी सस्ती है एक बड़ा सवाल है?
रिपोर्टर -गौरव श्रीवास्तव आजमगढ़