बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले एनपीआर,सीएए,एनआरसी, ईवीएम के विरोध में तहसील स्तरीय विरोध रैली बहुजन क्रांति मोर्चा के तहसील प्रभारी श्याम नारायण राजभर के नेतृत्व में निकाली गयी।रैली टांडा कश्मीरिया से झारखंडी होते हुए तहसील प्रांगण पहुंची जहां पर 20 सूत्री ज्ञापन राष्ट्रपति को संबोधित करते हुए एसडीएम टांडा अभिषेक पाठक को सौंपा। 20 सूत्री मांग पत्र में प्रमुख मांगे ओबीसी की जाति आधारित जनगणना,पदोन्नति में आरक्षण, पुरानी पेंशन योजना बहाली, अधिवक्ता संशोधन अधिनियम 2019 का विरोध,आदिवासियों को हिंदू बनाने के पर षडयंत्र का विरोध,संविधान की पांचवी और छठी अनुसूची खत्म करने का विरोध,पूना पैक्ट को ठीक प्रकार से लागू करने की मांग,ईवीएम से चुनाव कराने का विरोध के साथ अन्य मांगे रही।
एन पी आर बायकाट आंदोलन में विभिन्न संगठनों ने समर्थन किया। जिसमें राष्ट्रीय मुस्लिम मोर्चा,भारतीय विद्यार्थी मोर्चा,पंचशील चैरिटेबल ट्रस्ट,राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के साथ बहुजन मुक्ति पार्टी ने रैली में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।रैली के दौरान तहसील अध्यक्ष श्याम नारायण राजभर ने बताया कि यदि हमारी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया तो बहुजन क्रांति मोर्चा के बैनर तले पूरे देश में ब्लॉक स्तर पर 18 मार्च को आंदोलन किया जायेगा व 26 मार्च को भारत बंद किया जाएगा। इस दौरान भारी समर्थकों के साथ लालजी गौतम,जावेद अहमद सिद्दीकी,गुलशन कुमार,अजय नारायण बौद्ध,अवधेश प्रजापति के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।