भारत में भी अब तक 73 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुकी है जब की चीन, दक्षिण कोरिया, इटली और ईरान में हज़ारों लोगों के कोरोना वायरस से ग्रस्त होने की पुष्टि हुई है. चीन में तो सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस की चपेट में आकर 3,169 लोग मौत के शिकार भी हो चुके हैं. इटली में भी अब तक 827 लोग कोरोनावायरस की चपेट में आकर जान गंवा चुके हैं.
कोरोना वायरस का डर इस कदर फैलता रहा है कि बाज़ारों से हैन्ड सैनिटाइज़र और मास्क खत्म हो जाने की ख़बरें भी लगातार मिल रही हैं, और हर शख्स यह जानने की कोशिश कर रहा है कि उनके मोहल्ले, इलाके, शहर या पूरे देश में कितने लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुका है.