दरअसल लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता से कहा था कि मोदी जी का संदेश है कि ‘भाजपा को जिताओ और 13 रुपये किलो चीनी पाओ’ क्योंकि मोदी जी ने जो कहा है वो किया है. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा था कि हम 2014 का चुनाव नहीं जीत पाए थे लेकिन अमेठी की जनता के लिए पूरी मेहनत से काम किया. चुनाव के दौरान स्मृति द्वारा किए गए वादों को कांग्रेस अब याद दिलाने में जुटी हुई है. बता दें कि रविवार को सपा नेत्री गुंजन सिंह ने भी अमेठी की गालियों में पोस्टर चस्पा कर स्मृति को झूठा बताया था. उन्होंने स्मृति के 13 रुपये किलो चीनी देने के वादे को याद दिलाया था और कहा था कि अमेठी की जनता को झूठे वादे करने वाले लोग नहीं चाहिए.
कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने स्मृति पर हमला करते हुए कहा कि स्मृति ने जो 13 रुपये किलो चीनी देने का वादा किया था वो अभी तक पूरा नहीं किया. इतना ही नहीं, गरीब जनता को जो कोटे पर सस्ती दर पर चीनी मिलती थी उसको भी बंद कर दिया. स्मृति को उनका वादा याद दिलाने के लिए हमने जनता को 13 रुपये किलो चीनी वितरित किया और आगे आने वाले समय में ब्लॉक स्तर पर भी हम इस दर पर लोगों को चीनी वितरित करेंगे. इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि स्मृति के इशारे पर पुलिस ने चीनी वितरण के कार्यक्रम में बाधा डालने की भी कोशिश की.