लोगों ने गुलाल अबीर लगाकर एक दूसरे को होली की बधाई गले मिल कर दी। लोग डीजे के धुन पर थिरकते नजर आए।
टांडानगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होली का जुलूस झारखंड महादेव से उठकर चौक कपड़ा मंडी घसियारी टोला ,स्टेट बैंक ,हयात गंज ,जुबेर चौराहा ,छोटी बाजार, सरावल होते हुए कस्बा पश्चिम होते हुए ताजटाकिज ,अलीगंज , झारखंड महादेव पर समाप्त हो गया ।जुलूस में दीपक केडिया घिसियावन मौर्य आनंद अग्रवाल रिंकू माझी दिनेश कुमार अप्पू सोनी रिंकू सोनी अंकित जयसवाल रामसूरत मौर्य राजेश सिंह आदि शामिल रहे।।
जलूस की सुरक्षा व्यवस्था में टांडा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे दरोगा जय किशन यादव सहित पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।बताते चलें कि होली के त्यौहार को लेकर प्रशासन पूरी तरह सक्रिय रहा। नगर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल मौजूद रहे ।इस वर्ष प्रशासन द्वारा जारी की गई। अपील का बहुत अच्छा असर दिखाई पड़ा। होली के साथ कुशल संपन्न कराने के लिए जिले के उच्च अधिकारी ने भी टांडा में कैंप किए रहे।