फेसबुक अकाउंट हैक कर पेटीएम के माध्यम से रुपया जमा कराने वाले गैंग का सदस्य हुआ गिरफ्तार

0 minutes, 0 seconds Read
फेसबुक अकाउंट हैक कर पेटीएम के माध्यम से रुपया जमा कराने वाले गैंग के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस का दावा है कि सैकड़ों की संख्या में युवकों को इस तरह अपराध को लेकर कर रहा था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में फेसबुक आईडी हैक कर फ्रेंडलिस्ट में जाकर लोगों को बीमारी का बहाना बनाकर पेटीएम से रुपया जमा करते थे। जिले में इस गैंग से लगभग 50 लोग शिकार हुए हैं जिसमें आज़मगढ़ के समाज कल्याण अधिकारी व पुलिस भी शिकार हुवे। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने एक टीम गठित किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि छानबीन में बात प्रकाश में आयी कि हरियाणा के पलवल, राजस्थान का भरतपुर और उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में इस तरह के अपराध करने की पूरी पाठशाला चलती है।
 इस पाठशाला में करीब सड़कों नौजवान इस तरह के अपराध को अंजाम देते हैं। पुलिस ने आजमगढ़ के रोडवेज समीप एक होटल से इस गिरोह के एक सदस्य इरफान निवासी किशनपुर थाना बरसाना जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया है। जबकि 20 अन्य आरोपीयों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गयीं हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *