जहाँ एक तरफ पूरे हिन्दुस्तान में हिंदू मुस्लिम कहकर लोगों को भड़काने व हिंसा फैलाने का काम कर रहे हैं वहीं रायबरेली में आज भारत लाल और हसीरुन निशा ने शादी करके एक मिसाल पेश कर दिया। सालों की मोहब्बत के बाद कल एक दूजे के हो गए भारतलाल व हँसीरुन निशा। देश में जंहा हिन्दू मुश्लिम को लेकर आग लगी है वही रायबरेली के ऊंचाहार में एक प्रेमी और प्रेमिका ने लंबे वक्त से चल रहे अपने प्यार का अमली जामा पहनाते हुए एक दूजे के गले मे वरमाला डालकर एक होने का सपना पूरा कर लिया। इन दोनों ने विवाह हिन्दू रीति रिवाजों के तहत शादी किया और कल की हँसीरुन आज मालती बन गई।इस समारोह में गांव वालो ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और समाज को एक संदेश दिया।
सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली जिले के ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के पयागपुर नंदौरा गांव में हो रहा ये समारोह गांव के निवासी भारतलाल व हँसीरुन निशा का विवाह समारोह है। ये कार्यक्रम कल रात गांव में ही बड़े धूमधाम से सम्पन्न हुआ। बताते चले कि गांव निवासी भारत लाल व हँसीरुन निशा में दो दशक पहले एक दूसरे से प्यार हो गया और दोनों एक दूजे के साथ रहने लगे लेकिन दोनों ने शादी नही की। कल इन दोनों ने उम्र के इस पड़ाव पर शादी करने का निर्णय लिया और गांव वालों ने भी उनका भरपूर सहयोग करते हुए दोनों की हिन्दू रिती रिवाज से शादी करा दी। शादी के बाद हँसीरुन निशा मालती बन गई। इन दोनों की शादी की चर्चा आस पास के लोगो के लिए एक मिसाल बन गई और उन्होंने इस समारोह को यादगार बनाने में कोई कोर कसर नही रख छोड़ी।