होली के त्यौहार को देखते हुए मंडलायुक्त व जिलाधिकारी के निर्देशन पर आज तिंदवारी कस्बे में अवैध रूप से चल रहे नमकीन फैक्ट्री पर छापा मारा छापे के दौरान अवैध नमकीन फैक्ट्री मैं विभिन्न ब्रांडों के नाम के पैकेट में घटिया किस्म की नमकीन मिली।
इस कार्रवाई में डॉक्टर आरसी प्रजापति डी ओ खाद्य सुरक्षा अधिकारी सौरभ उत्तम नरेश चौधरी सर्वेश आदि लोगों ने नमूना सील का कार्यवाही की आपको बता दें तिंदवारी कस्बे में काफी अरसे से कई नमकीन फैक्ट्रियां आज भी संचालित हैं।