गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के काजीपट्टी एसजेएस स्कूल के पास बीती रात सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. इस हादसे में कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दो की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए. फिलहाल अभी हादसे के पीछे का कारण नहीं पता चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार चारो युवक जौनपुर जिले के निवासी थे, जो किसी रिश्तेदार को देखने के लिए लखनऊ के पीजीआई जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ये हादसा बीती रात करीब डेढ़ बजे की है. इस हादसे में पंकज विश्वकर्मा व उसके एक साथी ने मौके पर दम तोड़ दिया, जबकि दोनों घायलों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जिला अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर पितांबर कनौजिया ने बताया की रात में एक्सीडेंट का केस आया हुआ था और यह एक्सीडेंट काजी पट्टी के पास हुआ था. यह लोग जौनपुर के रहने वाले थे, इन दोनों की उम्र 29-30 वर्ष के लगभग थी. दुर्घटना के बाद यह लोग जिला अस्पताल आए और यहां पर चेकअप किया गया. चेकअप के बाद यह पाया गया कि वह दोनों मृत हैं. इसके अलावा दो लोग और आए थे जो दुर्घटना में घायल थे उनका इलाज कर दिया गया है.