कमरौली थाना क्षेत्र के उतेलवा औद्योगिक क्षेत्र में बीते 17 फरवरी को हुई लूट का पुलिस ने आज खुलासा किया। कोतवाली पुलिस ने इस मामले में सात बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचा, लूट के 2 लाख 10 हजार रुपये नगद, 6 मोबाइल, व हजारों का सोने के जेवर भी बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने बताया कि पुलिस टीम, स्वाट टीम व साइबर सेल ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों को होटल मंगरौरा के पास से रात करीब पौने ग्यारह बजे गिरफ्तार किया। पुलिस इन बदमाशों को काफ़ी दिनों से तलाश रही थी। ये बदमाश बीते 17 फरवरी को तमंचे के बल पर मुर्गी व्यावसायी मोहम्मद अनीस की फैक्ट्री में घुसकर 5 लाख 49 हज़ार रुपए व कुछ सोने के जेवरात लेकर फरार हो गए थे। इतना ही नहीं, उन्होंने अनीस के परिवार व स्टाफ को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट भी की।
एसपी ने बताया कि बदमाशों के पास से पुलिस ने 2 अवैध तमंचा, लूट के 2 लाख 10 हजार रुपये नगद, 6 मोबाइल, 1 वाईफाई डिवाइस व हजारों का सोने के जेवर बरामद कर जेल भेज दिया है।