उन्होने कहाकि आज प्रदेश में हालात बद से बदतर हो गए हैं ।प्रदेश की जनता योगी सरकार से ऊब चुकी हैं ।श्री अहमद ने कहाकि अन्नदाता आत्महत्या कर रहे हैं और सरकार में बैठे जिम्मेदार बयानबाजी कर जले पर नमक छिडक रहे हैं। कांग्रेस ब्लाक प्रभारी श्रीमति रेनू श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुऐ मौजूदा सरकार पर हमला बोला और कहा कि जो किसान कडी धूप मे खून पसीना जलाकर अन्न उगाता है आज उन्ही किसान भाईयो को उसका समर्थन मूल्य नही मिल पा रहा है छुट्टा जानवरों से किसानो की फसलें चौपट हो रही है । महंगाई दिन पर दिन बढ़ती जा रही है।
और अगर मौजूदा सरकार के अच्छे दिन यही हैं तो ऐसे दिन नही चाहिए युवा बेरोजगार होकर सड़को पर घूम रहे है।उन्होने किसानों व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं आवाहन करते हुए कहाकि 3 मार्च को तहसील परिसर का घेराव कर जन आन्दोलन किया जायेगा । जिसमे आपसब की सहभागिता जरूरी होगी ।सभा की अध्यक्षता इसौली बि.सभा अध्यक्ष सूफियान अहमद ने की उक्त अवसर पर सभा का संचालन राजकुमार शर्मा ने किया इस मौके पर एडबोकेट सूफियान खाँन इजहार खाँन पप्पू अलीम खाँन गनेश यादव मो. दानिश शमशाद कदीर सहित भारी संख्या में नौजवान किसान महिलाएं सहित सैकडो लोगें ने उपस्थित दर्ज कराई ।