पारस छाबड़ा ने 10 लाख लेकर छोड़ा बिग बॉस का घर

0 minutes, 6 seconds Read
बिग बॉस सीजन13 के ग्रैंड फिनाले  में पहुंचे छह कंटेस्टेंट  जिसमे आसिम रियाज, सिद्धार्थ शुक्ला, आरती सिंह, रश्मि देसाई, शहनाज गिल और पारस छाबड़ा शामिल हैं.पारस छाबड़ा  पहले ही राउंड में बहार निकलने का फैसला किया 10 लाख रुपये की रकम लेकर बिग बॉस छोड़ा। 


बिग बॉस सीजन 13 के ग्रैंड फिनाले के बाद पारस  छाबड़ा ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह 10 लाख रुपये जीतकर बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा, ”मैं बहुत सटिस्फाइड हूं कि यहां मुझे और सिद्धार्थ को ही सिर्फ कुछ मिल रहा है, बाकी 20 के 20 कंटेस्टेंट्स ठन-ठन गोपाल हैं. उनको कोई प्राइज नहीं मिला और कुछ नहीं मिला.

और वही टॉप 2 में आसिम ने आकर भी क्या ही कर लिया उसे कुछ नहीं मिला. उसे एक विवो का फोन तक नहीं मिला.”जी हा आसिम जो इतने आगे आ चुके थे उन्हें खली हाथ जाना पड़ा बिग बॉस से. 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *