यूपी के शाहजहांपुर में चिन्मयानंद की जमानत की सूचना मिलते ही जेल के गेट पर स्वामी से मिलने वालों का तांता लग गया है स्वामी से जेल से मिलकर बाहर निकले हिंदू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष स्वप्निल शर्मा ने बताया कि जेल में अपनी जमानत की खबर सुनकर काफी खुश हैं स्वप्निल शर्मा ने बताया कि स्वामी चिन्मयानंद ने उनसे कहा है कि वह जेल से बाहर निकल कर सबसे पहले हनुमत धाम जाएंगे जहां पर जाकर भारत की सबसे ऊंची हनुमान जी की प्रतिमा का दर्शन करेंगे और उसके बाद वह अयोध्या भी जाएंगे.
वही स्वामी चिन्मयानंद के अधिवक्ताओं में सिंह ने कहा कि आज पूरे देश में खुशी का माहौल है स्वामी चिन्मयानंद के चाहने वाले खुश है स्वामी ने लंच से मुलाकात के बाद जेल से बाहर निकले उनके अधिवक्ता ओम सिंह ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया साथ ही उन्होंने हाईकोर्ट का भी आभार व्यक्त किया उनका साफ तौर पर कहना है कि चिन्मयानंद को निर्दोष होकर भी षड्यंत्र में फसाया गया था.