कुमैल रिज़वी, सुल्तानपुर : जिले के दूबेपुर ब्लॉक अंतर्गत भाइं गाँव में गुरुवार शाम शायर-ए-अहलेबैत सैयद असद असगर ज़ैदी एवज़ सुल्तानपुरी के दसवें के सिलसिले से तीन मजलिसो का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामवासियों सहित भारी संख्या में बाहर से आए हुए लोग मौजूद रहे। पहली मजलिस को मौलाना मोहम्मद हुज्जत साहब फैजाबाद, दूसरी मजलिस मौलाना मोहम्मद मोहसिन साहब फैजाबाद व तीसरी मजलिस को अकबरपुर से आए मौलाना शारिब अब्बास साहब ने खेताब किया। अपनी खेताबत के ज़रिए मौलानाओं ने अल्लाह और रसूल के पैग़ाम को लोगों तक पहुंचाया। इतना ही नहीं, उन्होंने बच्चों की ज़िन्दगी में माँ-बाप की अहमियत के बारे में भी बताया।
बता दें कि सैयद असद असगर ज़ैदी एवज़ सुल्तानपुरी का एक लंबी बीमारी के बाद 15 जनवरी को उनके पैतृक गांव भाइं में निधन हो गया था, जिसके बाद जिले को लोगों में शोक की लहर दौड़ गई थी। शायर एवज़ सुल्तानपुरी का नाम जिले के बड़े शायरों में शुमार था। उनके नौहे शबेदारियों, जुलूस एवं कसीदे महफ़िलो में पढ़े जाते हैं। लोग उनको इतना पसंद करते थे कि वे महफ़िल, मुशायरों की ज़ीनत हुआ करते थे। निधन के बाद उनके चाहने वाले दूर-दराज से उनके आवास पहुंचकर बेटों मौलाना सैयद अमीर हैदर ज़ैदी, कौसर ज़ैदी, इमरान ज़ैदी व आबिस ज़ैदी को पुरसा दे रहे हैं।