87 वर्षीय क्रिकेट फैन चारुलता पटेल का 13 जनवरी को शाम 5:30 बजे निधन हो गया।। इसकी जानकारी खुद बीसीसीआई ने दी है।
बीसीसीआई ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि टीम इंडिया की सुपरफैन चारुलता पटेल जी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगी और खेल के लिए उनका जुनून हमें प्रेरित करता रहेगा। उसकी आत्मा को शांति मिले।
बता दे कि भारतीय टीम जब इंग्लैंड और वेल्स में वर्ल्ड कप 2019 खेल रही थी तो चारूलता पटेल कुछ मैचों को देखने के लिए स्टेडियम पहुंच थी। इसी दौरान एक मैच में उन्होंने कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा समेत भारतीय टीम के हेड कोच रवि शास्त्री से भी मुलाकात की थी। इसके अलावा तमाम खिलाड़ियों से भी चारूलता मिली थीं।
क्रिकेट प्रति उनके जुनून और जज़्बे को देख कर विराट कोहली और रोहित शर्मा भी हैरान थे.विराट और रोहित ने बंगलादेश के खिलाफ मैच ख़त्म होने के बाद उनसे स्टेडियम के अंदर मुलाकात की थी.उनसे आशीर्वाद लिया था।