आज़मगढ़ के रौनापार थाना क्षेत्र के बरडीहा नई बस्ती गांव में अज्ञात कारणों से मुर्गी फार्म में आग लगने से 3500 मुर्गी के बच्चे मर गए।तो वही इस आग की चपेट में मुर्गी फॉर्म के मालिक की संपत्ति भी जलकर राख हो गई। आग लगने कि जानकारी जैसे ग्रामीणों को लगी तो ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी लेकिन मौके पर गाड़ी नही पहुँची।
बरडीहा नई बस्ती गांव के नारायण पटेल गांव में ही मुर्गी फॉर्म खोले है वही मुर्गीफॉर्म के निकट ही मड़ई में अपने परिवार के साथ रहते है,पीड़ित ने बताया कि रात करीब 11 बजे सो रहे थे कि अज्ञात कारणों की वजह से आग लग गई,धीरे धीरे धुंआ भरने पर दम घुटने लगा तो सबकी नीद टूटी और धीरे धीरे बच्चो को मुश्किल से बाहर निकाला शोर मचाने पर गांव के लोग भी आ गए, और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी लेकिन मौके पर कोई नही पहुँचा! मुर्गी फॉर्म के मालिक ने बताया कि 3500 चूजे सहित,गृहस्ती का सामान भी सब जलकर खाक हो गया।