यूपी के हमीरपुर जिले में आज राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार मंडल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पहुँचकर एक यात्रा का आयोजन किया है जिसमे उन्होंने राष्ट्र व्यापी व्यापार बचाओ अभियान के तहत ऑन लाइन ट्रेडिंग का विरोध जताते हुए सरकार मांग की है कि यह व्यवस्था बंद की नही क्योकि इससे व्यापारियों के व्यापार और रोजगार में काफी असर हुआ है। हमीरपुर जिला मुख्यालय में आज राष्ट्रीय उद्योग व्यापार मंडल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित गुप्ता ने पहुँचकर व्यापारियों के साथ बैठक की है और साथ ही उन्होंने बताया कि हम राष्ट्र व्यापी व्यापार बचाओ यात्रा का आयोजन कर रहे है जिसके माध्यम से हम ऑन लाइन ट्रेडिंग का विरोध करेंगे कि यह व्यवस्था खत्म की जाए क्योंकि इससे व्यापार और रोजगार में काफी असर हुआ है लोगो को जो रोजगार मिलता था आज ऑन लाइन व्यवस्था लागू होने से वह बेरोजगार हो गए है और इसका असर जनता पर ही पड़ रहा है साथ ही उन्होंने सरकार को अवगत कराते हुए बताया कि देश मे 7 करोड़ खुदरा व्यापारी है जो 28 करोड़ लोगों को रोजगार देने का काम करता है ,मगर अब ऑन लाइन ट्रेडिंग व्यवस्था से धीरे धीरे यह खत्म होता जा रहा है।हमारा संगठन यह यात्रा 20 दिसंबर 2020 तक चलाएगा जो प्रत्येक जिले से होकर दिल्ली के रामलीला मैदान में समाप्त होगी।