भाजपा सभासद के प्रतिनिधि को चेयरमैन के प्रतिनिधि ने जान से मारने की धमकी के खिलाफ एक ज्ञापन भाजपा सभासदों ने डीएम से कार्रवाई करने का मुकदमा लिखाने की मांग की जहां पर नगर पालिका के कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार 14वें वित्त के टेंडर की नहीं हुई बिक्री विरोध पर सभासदों को मिली धमकी नगर पालिका परिषद गोंडा के अध्यक्ष उजमा राशिद प्रतिनिधि और कमरुद्दीन उर्फ कमर ने गोलागंज वार्ड के सभासद नीतू मोदनवाल ने जताया की हमारे पति आशीष मोदनवाल जान का खतरा प्रतिनिधि आशीष मोदनवाल को कमरुद्दीन उर्फ कमर पूर्व चेयरमैन और उनके गुर्गे ठेकेदार नगर पालिका अध्यक्ष के कुर्सी पर बैठकर जान से मारने की धमकी और असलहे निकालकर धमकाया जिसमें भाजपा सभासदों में काफी आक्रोश व्याप्त है सभासदों के एक प्रतिनिधिमंडल जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल से मिलकर एक ज्ञापन देकर मुकदमा पंजीकृत करवाकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई इस मौके पर सिविल लाइन वार्ड के सभासद लक्ष्मी विशाल अग्रवाल मोहित कनौजिया सभासद विकास जायसवाल पवन श्रीवास्तव डीएम आवास के सामने नारेबाजी की चेयरमैन के खिलाफ काफी आक्रोश भरे लहजे में जिंदाबाद मुर्दाबाद के नारे लगाए गए और एक प्रार्थनापत्र देकर थाना नगर कोतवाली में जाकर तहरीर दी है। और मुकदमा पंजीकृत कराने के लिए सभासद नीतू मोदनवाल ने जताया की हमारे पति आशीष मोदनवाल जान का खतरा शेष चौरसिया व विशाल अग्रवाल को भी खतरा सभासद के प्रतिनिधि आशीष मोदनवाल ने मीडिया से बात करते हैं बताया कि कल अपने वार्ड के कार्य टेंडर को लेकर बात करने जब चेयरमैन से गए तो वहां चेयरमैन नहीं मिले उनके प्रतिनिधि कमरुद्दीन जो चेयरमैन का कार्य करते हैं और अपने गुर्गे ठेकेदारों के साथ धमकाया और असला निकाल कर जान से मारने की हम को धमकी दी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई आत्मदाह करेंगे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास जाएंगे.