ईरान की घटनाओं के कारण सुबह से लोगों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। ईरान ने आज इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया तो उसके कुछ घंटे बाद ही यूक्रेन का एक यात्री विमान तेहरान एयरपोर्ट के नजदीक क्रैश हो गया। इसमें क्रू मेंबर्स समेत 180 यात्री सवार थे। इसके कुछ देर बाद ही ईरान में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर पहला झटका 5.5 का था जबकि दूसरा झटका 4.9 का आया। खास बात ये है कि जहां भूकंप के झटके मसहूस किए गए वहीं ईरान का न्यूक्लियर रिएक्टर भी है। ईरान ने आज रात इराक में अमेरिका के दो सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया। ईरान ने इराक के अल असद और इरबिल में अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर मिसाइल अटैक किया है। ईरान की तरफ से एक दर्जन से भी ज्यादा मिसाइल दागे गए। ईरान ने फतेह 313 मिसाइल से अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला किया। अमेरिका ने इस हमले की पुष्टि कर दी है। RELATED STORIES ईरान के सांस्कृतिक स्थलों पर हमले की ट्रंप की धमकी से पेंटागन ने बनाई दूरी, दिया यह बड़ा बयान ईरान के विदेश मंत्री को अमेरिका ने वीजा देने से किया इनकार, UNSC की बैठक में होना था शामिल ईरान ने सभी अमेरिकी बलों को ‘आतंकवादी’ घोषित किया, सबक सिखाने का लिया संकल्प सुलेमानी के जनाजे के जुलूस में भगदड़, 50 लोगों की मौत ईरान ने किया अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर हमला, यूएस एयरबेस पर दागी दर्जनभर बैलिस्टिक मिसाइलें अमेरिकी ठिकानों पर ईरान के हमले के बाद तेल के बाजार में तूफान, कीमतों में 3.5% का जबर्दस्त उछाल ईरान की धमकी, अमेरिका ने किया पलटवार तो इस्राइल, साउदी अरब और यूएई पर होगा जोरदार हमला अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले के बाद आया डोनल्ड ट्रंप का बड़ा बयान अमेरिका ने ईराक, ईरान और खाड़ी देशों में नागरिक उड़ानों पर लगाई रोक, बगदाद के आसमान में हलचल तेज US सैन्य ठिकानों पर ईरान के हमले के बीच तेहरान में यूक्रेन का यात्री विमान क्रैश, 180 यात्री थे सवार एयरबेस पर अमेरिका के साथ गंठबंधन सेनाएं तैनात हैं। इस हमले में अमेरिका और गठबंधन सेनाओं को अभी तक किसी भी नुकसान की खबर नहीं है। अमेरिकी रक्षा अधिकारी के मुताबिक करीब साढ़े पांच बजे इराक में अमेरिकी और गठबंधन सेना के ठिकानों पर 1 दर्जन मिसाइलों से हमला किया गया है। अमेरिका सेना बेस पर बुधवार तड़के मिसाइल हमले के बाद पेंटागन ने बयान जारी कर कहा कि वह हमले में हुए नुकसान का आकलन कर रहा है। वहीं ईरान में तेहरान एयरपोर्ट के पास एक प्लेन क्रैश होग गया है। इस प्लेन में 180 यात्री सवार बताए जा रहे हैं। अभी तक मिली रही जानकारी के मुताबिक हादसे की वजह तकनीकी खामी बताई जा रही है। क्या इस विमान हादसे का ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव से कोई संबंध है, अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।