रायबरेली के लालगंज तहसील क्षेत्र के बन्नामऊ गांव में रविवार की सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब लोग सोकर अपने घरों से बाहर निकले तो चारो तरफ पानी ही पानी दिखा।ग्रामीण इस हाड़ कपाऊ ठंड में अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो गए।ग्रामीणों का कहना है कि गांव के करीब से बह रही नहर कटने की वजह से ये पानी भर गया है।कल शाम को नहर कटने की सूचना विभाग को दी गई थी।लेकिन रात तक वो उसे बांध नही पाए। लालगंज तहसील के बन्नामऊ गांव में चारो तरफ दिख रहा जलभराव ठंड के इस मौसम में भी मूसलाधार बारिश के मौसम की याद दिला रहा है।यंहा के रहने वाले कल रात में जब अपने बिस्तरों पर सोने गए थे तब उनको उम्मीद नही थी कि सुबह वो अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हो जाएंगे।एक तो सर्दी का सितम ऊपर से पानी की मार ने ग्रामीणों को हलकान कर दिया है।ग्रामीणों की माने तो कल शाम को नहर तीन जगह से कट गई थी।विभाग को इसकी सूचना दी गई थी।कर्मचारी आये भी और दो जगह नहर को बांधा भी था लेकिन देर रात तक उनका काम पूरा नही हो पाया जिसकी वजह से गांव में जलभराव हो गया। रिपोर्ट-अमर प्रताप सिंह