ईरानी कमांडर की मौत के बाद राजधानी लखनऊ में शोक की लहर

0 minutes, 1 second Read
इराक की राजधानी बगदाद के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बीते शुक्रवार को ट्रम्प के हुक्म पर कमांडर कासिम सुलेमानी को ड्रोन हमले का निशाना बनाया गया था। जिसमे ईरानी सेना के प्रमुख्य कासिम सुलेमानी की मौत हो गयी थी। जिसको लेकर आज यानी शनिवार को राजधानी लखनऊ के छोटे इमामबाडे में शिया धर्म गुरु मौलाना कल्बे जव्वाद नक़वी के नेतृत्व में अमेरिका इज़राइल अलसाऊद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हुआ। इस विरोध में मौलाना कल्बे जवाब नकवी ने छोटे इमामबाड़े में मजलिस पढ़ी।जहा हज़ारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

अमेरिका इजराइल व अलसाऊद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस दौरान छोटे इमामबाड़े के बाहर अमेरिका का झंडा भी जलाया गया। इस प्रदर्शन में शामिल तमाम लोगों का कहना था। की हम सरदारे लश्करे इस्लाम, शहीदे राहे हक़, जनरल कासिम सुलैमानी और उनके अन्य साथियो पर अमेरिका के आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते है। और वैशविक मानवधिकार संघठनो तथा संयुक्त राष्ट्र से मांग करते है। की आतंकवादी अमेरिका के खिलाफ तत्काल बड़ी कार्यवाई की जाये।https://youtu.be/30zvr581RzI

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *